अन्य ख़बरें

Preliminary examination : PSC की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को, जिले में बनाए गए 15 परीक्षा केंद्र, 5759 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

बलौदाबाजार, 07 फरवरी।Preliminary examination : जिले में तीसरी बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही। इसके लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। जिसमे कुल 5 हजार 759 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 12 फरवरी रविवार को दो सत्रों में आयोजित होगी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के संचालन एवं नियंत्रण हेतु डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

परीक्षा के संबंध में (Preliminary examination) नोडल अधिकारी पटेल ने बताया की 15 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 10, भाटापारा में 2,लवन नगर में 2 एवं ग्राम रवान में 1 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। बलौदाबाजार नगर में दाऊ कल्याण पी जी कॉलेज,शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उ मा एमडीवी,शासकीय चक्रपाणि शुक्ल बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल,आरकेजी हायर सेकेंडरी स्कूल,शास्वत हायर सेकेंडरी,सरस्वती शिशु मंदिर,सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल बलौदाबाजार को उसी तरह भाटापारा में शासकीय महाविद्यालय भाटापारा, शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक शाला भाटापारा, लवन नगर में शासकीय कॉलेज एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को एवं एवं ग्राम रवान में अंबुजा विद्यापीठ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। साथ ही परीक्षा के औचक निरीक्षण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में 5 उड़नदस्ता टीम कलेक्टर के द्वारा गठित कर दी गई है।

दिव्यांग अभ्यर्थी सह लेखन हेतु 10 फरवरी तक कर सकते है आवेदन दिव्यांग परीक्षार्थी जिन्हें सह लेखक की आवश्यकता है वे सह लेखक की अनुमति के लिये जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 53 में अपना आवेदन 10 फरवरी 2023 को कार्यालयीन समय तक जमा कर सकते है।

कलेक्टर रजत बंसल ने दी शुभकामनाएं 

जिले के सभी प्रतिभागियों को (Preliminary examination) शुभकामनाएं संदेश देतें हुए कहा की परीक्षा की घड़ी बहुत नजदीक है। आप सभी जी जान से परीक्षा की तैयारियों में लग जाएं आप कड़ी मेहनत ही एक उत्कृष्ट परिणाम देगा। आपका परिणाम ना केवल आपके लिए बल्कि आप के पूरे परिवार समाज एवं जिले के लिए गौरव का विषय होगा। आप सभी प्रशासनिक अधिकारी बन कर राज्य एवं देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button