जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड पंजीयन विशेष शिविर के दूसरे दिन बने 4 हजार 200 से अधिक आयुष्मान कार्ड

धमतरी, 05 अगस्त। Ayushman Card : कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन के जरिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड पंजीयन विशेष शिविर 4 अगस्त को आयोजित किया गया था। शिविर में आने वाले लोगों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रघुवंशी ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर के महाभियान को एक दिन और बढ़ाकर 5 अगस्त को भी जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय विद्यालयों/वार्डों /उचित मूल्य की दुकानों (राशन दुकान) में संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, जिसका भरपूर लाभ जिलेवासियों ने आयुष्मान पंजीयन शिविर के माध्यम से उठाया। आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविरों के दूसरे दिन आज जिले में 4 हजार 200 आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया। जिसमें  कुरूद विकासखंड में सर्वाधिक 1 हजार 262 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार नगरी विकासखंड में 1 हजार 108, धमतरी में 1 हजार 149 और मगरलोड विकासखंड में 681 आयुष्मान पंजीयन किये गये। आयुष्मान कार्ड पंजीयन विशेष शविर के माध्यम से दो दिनों में जिले के 9 हजार 700 से ज्यादा पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

बता दें कि कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु आज जिले के वार्डाे, ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकानों सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया।  इसके अंतर्गत गांवों में विभिन्न शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन के किये गये। आयुष्मान कार्ड बनने से लोगों को निःशुल्क ईलाज में मदद मिलेगी। वहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button