जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Unemployed Getting Employment : कौशल प्रशिक्षण से बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार

सूरजपुर, 31 अगस्त। Unemployed Getting Employment : माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार विभाग के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता योजना 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ किया गया है। योजनांतर्गत 30 अप्रैल 2023 की स्थिति तक कुल 1395 पात्र हितग्राही थे। जिनको कुल 34 लाख 87 हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार 31 मई 2023 की स्थिति तक कुल 2298 पात्र हितग्राही थे। जिनको कुल 57 लाख 45 हजार 000 रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार 30 जून 2023 की स्थिति तक कुल 2475 पात्र हितग्राही थे। जिनको कुल 61 लाख 87 हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया। इसी प्रकार 31 जुलाई 2023 की स्थिति तक कुल 2636 पात्र हितग्राही थे। जिनको कुल 65 लाख 90 हजार का भुगतान किया गया। इसी प्रकार माह 31 अगस्त 2023 की स्थिति तक कुल 2778 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत पंचम किश्त की राशि 69 लाख 45 रूपये का भुगतान किया जाना है। इस प्रकार योजनांतर्गत कुल पाँचों किश्त की कुल राशि 2 करोड़ 89 लाख 55 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है। जिसमें लगभग 60 प्रतिशत 1666 हितग्राही महिला तथा शेष 40 प्रतिशत 1112 हितग्राही पुरुष वर्ग से है।

बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों में से कुल 460 हितग्राहियों का कौशल विकास योजनांतर्गत अलग-अलग कौशलों में प्रशिक्षण हेतु चयन कर प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से कोर्स असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, सिविंग मशीन ऑपरेटर, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर, ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल 3, फायर फाईटर, ऑफिस असिस्टेंट एवं ब्यूटी थेरेपिस्ट में कुल 370 हितग्राहियों का प्रशिक्षण संचालित है। इसी प्रकार पॉलिटेक्निक कॉलेज सूरजपुर में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन में 30 हितग्राही, ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल 3 में 30 हितग्राही कुल 60 हितग्राही एवं आई.टी.आई. सूरजपुर में ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल कोर्स में 30 हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है।

पात्र हितग्राहियों को रोजगार मेला के माध्यम से विभिन्न फर्म एवं उद्योगों में कुल 75 रिक्त पदों के विरुद्ध उनके रुचि अनुसार रोजगार प्रदाय किया जा चुका है। कौशल विकास योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने बाबत जिले में स्थापित विभिन्न आई.टी.आई प्रशिक्षण संस्थानों का चयन कर टीपीआई के रूप में पंजीयन कर कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इन संस्थानों में पलम्बर, डिजल मैकेनिक, वेल्डर इत्यादि कोर्स में प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों के चयन की कार्यवाही प्रगतिरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button